Saturday, December 9, 2017

नागफ़नी और गुलाब सा प्यार

तेरी बेरूख़ी के नागफ़नी उगे है.
तेरी मेहरबानियों के गुलाब खिले हैं.ना
हमने उन दोनों को अपने दिल के आंगन
में सजा लिया है.
ना तेरी मेहरबानियों की राह देखी.
ना तेरी बेरूख़ियों का शिकवा किया.
बिना फर्क किए सींचती हूं अपने आंखों
से बहे नमकीन पानी से.
नागफ़नी और गुलाब दोनों को.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...