Tuesday, December 12, 2017

मन की उलझन

सीता स्वयंवर पर उनकी मन की उलझन पर
कैसे मैं पहचानू उन्हें.
कैसे मैं जानूं के वो बनें हैै वो मेरे लिए.
होगी सैकड़ों की भीड़ वहां.
तेजस्वी और वैभवशाली तो होंगे
वहां कई और भी.
लेकिन सुना है मैंनें शिव का धनुष
उठा सकेंगे कुछ ऐसे प्रतापी
होंगे वो मर्यादा पुरूषोत्तम राम ही.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...