Sunday, December 10, 2017

एक दीवाने की आपबीती

एक दीवाने की आपबीती

बात दौलत और शौहरत की नहीं थी.
ऐसा नहीं कि कोई मुझे तुझसे बेहतर
मिल सकता नहीं.

बस खलेगी बात उम्रभर यही
जिसे समझा था अपना,
उसे दिल तोड़ने का
ज़रा भी पछतावा नहीं.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...