Friday, December 8, 2017

औरत की दुविधा

सचमुच बेहद मुश्किल है एक औरत के लिए
प्रेम और करियर का चुनाव.
गर वो प्रेम के लिए करियर छोड़
दे तब भी पुरूष पर निर्भर नारी का
तमगा पाती है.
कभी बोझ बन जाती है तो कभी अतिरिक्त खर्च के
लिए कोसी जाती है.

गर प्रेम को छोड़कर करियर के पथ पर
जाती है आत्मनिर्भर बनने.
तो भी स्वार्थी तो कभी लापरवाह
कहलाती हैं.

गढ़ी गई परिभाषाएं पुरूषों द्वारा
उस ज़माने में जब वो परदे में रहती थी.
हां आधुनिक युग में भी सोच नहीं है बदली.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...