Thursday, December 14, 2017

धोखे की फ़ितरत

सांप की फ़ितरत होती है डसना.

शेर की फितरत होती है शिकार करना.

सांप को दूध पिलना और शेर को
खाना खिलाना यानि अपनी जान
जोख़िम में डालना.

धोखा आदत नहीं होता
ये फ़ितरत होता

और जिसकी फ़ितरत में है होता
वो कभी नहीं बदलता.

सावधान  रहने का काम हमारा
ना कि धोखेबाज से धोखा ना
देनें की उम्मीद करना .

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...