Sunday, December 10, 2017

कविता ऑनर किलिंग भाग 2


क्यों तुम सांमती काल से नहीं निकले हो?
क्यों तुम अतीत की गौरव गाथाओं
के गान यूं गाते हो?
क्यों तुम शक्ति और धन का प्रयोग
प्रेम में करते हो  ?
मानव मूल्यों के बिना प्रेम संभव
नहीं.
सम्मान के नाम पर इन मूल्यों की
बलि ना दों.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।