Friday, December 8, 2017

मीरा के वचन मोहन के लिए

मीरा के वचन मोहन के लिए

भेजा था विष का प्याला
      अमृत बन गया.

भेजा था विषैला सांप
फूलों का हार बन गया.

तेरी ही करामात है ये मोहन
कि कलियुग में भी जी रही हूं.

बिना डरे तेरी भक्ति के गीत
    गा रही हूं.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...