Tuesday, January 16, 2018

सादगी की उम्र

काट ली आधी उम्र
सादगी में,
कभी बेशुमार दौलत पाने का
शौक रहा ही नहीं.
ना राजकुमार की चाहत
है.
ना महल पाने की मन्नत है.
सुकून मिल जाएं बाकी बची
आधी जिंदगी में बस यही हसरत
है.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...