Tuesday, November 20, 2018

मत कर उम्मीद

मत कर उम्मीद 

उनसे जो तेरी 

रूह से नहीं तेरी 

सूरत को देखकर 

दिल की बातें किया

करते है.

भूल जा उन्हें 

जो मौसम की 

तरह बदल जाया 

करते है.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...