Tuesday, November 27, 2018

तेरा मेरा मिलना

तेरा मेरा मिलना 

एक यादगार पल 

होगा.

ना इतिहास दोहराया 

जाएगा.

ना भूगोल बाधा बन 

पाएगा.

ना कोई विज्ञान 

ये पहेली सुलझा 

पाएगा.

ना गणित 

का कोई समीकरण 

इसे बदल पाएगा.

एक ऐसी भाषा 

बन जाएगा जिसे 

पढ़ पाएंगे 

बस हम तुम.

शिल्पा रोंघे


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...