Sunday, November 25, 2018

वो जो लोग

जमीन पर भी पैर संभाल कर रखा 

करते है, कहीं मैले ना हो जाए कदम.

सांस भी संभालकर लिया करते 

है.

ना सूरज की रोशनी 

में खुद को तपने देते 

है.

पानी भी सोच समझकर पीते है.

वो जो लोग बड़ी बड़ी 

बातें किया करते है,

क्या सचमुच जमीन

से जुड़े होते है.

क्या जो वो कहते है 

खुद  भी अमल 

में लाते हैं ?

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...