Friday, November 30, 2018

मोमबत्ती की कहानी


रंग बदलती दुनिया 

को देखकर मोमबत्ती 

ने किरदार उसी मुताबिक 

कर लिया.

खुद पिघलकर रोशनी दे गई.

तो कभी सांचे के आकार में ढल

गई.

किसी के लिए

एक मोमबत्ती की लौ

ही काफी 

है, वरना रोशन 

महफ़िल में भी अंधेरे 

की शिकायत सुनने 

को मिलती है.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...