प्यार तो हुआ पर अधूरा ही रहा
मिली आंखें तो नज़रोंने शायद कुछ
कबूल किया
नहीं मिले जिस्मों-जान
तो क्या हुआ
आखिर ये
दुनिया फ़ानी है
जन्नत में
जाकर
तो दो
रुह एक
हो जानी
है....
आज दुनियां
की आंखों में
पानी है
नई नहीं
सदियों
से चली
आ रही
ये कहानी
हैं
Shilpa Ronghe
No comments:
Post a Comment