Thursday, June 2, 2016

दहेज एक पीड़ित पत्नी की रूह की आवाज़

Henna, Tattoo, Feet, Bride, Marriage, Maharashtrian

दहेज
एक पीड़ित पत्नी की रूह
की आवाज़-

सात जनम तक
साथ निभाने
को लिए थे
जिस अग्नी के फ़ेरे

क्या पता था
एक दिन तुम
उसी अग्नी में झोक
दोगे मुझे
ओ साजन मोरे...

बड़े लाड़ से
मां ने ओढ़ाई
थी जो लाल
चुनरियां

क्या पता
था उसी
चुनरियां
से तुम
बनाओगे
मेरे लिए
फांसी
का फंदा
ओ साजन मोरे

क्या पता था
जिस मांग
में भरा
था सिंदूर
उस मांग
को तुम
कर दोगे
लहूलुहान

ओ साजन
मोरे
चंद
रूपयों
के खातिर
चढ़ा
दोगे
मेरी ही
बली
ओ साजन
मोरे

तो कभी
ना बिदा
करते
बाबूल
मोरे
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...