Wednesday, June 1, 2016

दर्दे जुदाई

Heart, Broken, Nature Love, Shape, Leaf, Autumn, Fall

दर्दे जुदाई जान लेकर छोड़ती है
सुलगा के खाक कर देती है
पर याद रखना ए बेखबर
राख से भी तेरे नाम की
आह निकलती है

शिल्पा रोंघे




No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...