Wednesday, June 1, 2016

बंद आंखों का ख्वाब

Watercolor, Character, Small Fresh, Surface, Oman
बंद आंखों का ख्वाब बन जाओ
खुली आंखे देख सके जो वो हकीकत बन जाओ 
लगा लूं तुम्हारा नाम में अपने 
नाम के आगे 
ऐसी प्यार भरी इबारत बन जाओ
जिसे ज़हन से अपने मैं कभी भी

मिटा ना पाउं.

Shilpa Ronghe

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...