Wednesday, June 1, 2016

जिंदगी

Daisy, Flower, Hand, Connectedness, Wood, Table, Luck

जिंदगी भी तुनकमिज़ाज़ होती है 
बर्फ सी होती है पिघलती है 
जमती है.
सुनती कहां है किसी की 
मनमानी करने की उसकी 
आदत से तो से तो वाकिफ़ सभी 

है.
शिल्पा रोंघे


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...