Wednesday, June 1, 2016

नादन सी ख़्वाहिश

Moon, Moonlight, Dream World, Dream, Night, Mystical

है एक नादन सी ख़्वाहिश 
हो सके तो पूरा कर दे 
सपना बनकर रातों की 
नींद उड़ाने वाले 
तू ही मुझे प्यार से लोरी 
सुना के सुला दे.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...