Wednesday, June 1, 2016

इम्तिहान

Hands, Sun, Heaven, Romance, Hand, God

उपरवाला भी गजब इम्तिहान लेता है 
उससे पहले ना तो पढ़ने को 
कोई किताब देता है ना कोई
तयशुदा वक्त देता है
जो है अंजाम वो भी अपने हिसाब से ही देता है.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...