Wednesday, June 1, 2016

दिल के मंदिर का मालिक

Woman, Desperate, Sad, Tears, Cry, Depression, Mourning
हमनें उसे अपने दिल के मंदिर का 
मालिक बना लिया
पर जब झांक के देखा दिल उसका 
वो तो एक बाज़ार निकला 
जिसमें चेहरा हमारा मुश्किल 
से नज़र में आया.

शिल्पा रोंघे.

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...